अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- सोमेश्वर। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अवकाश अवधि का वेतन नहीं दिए जाने को लेकर सीएम से मुलाकात की। जिला उपाध्यक्ष मनीष पांडे ने बताया कि कई जिलों में अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकाल का वेतन दिया जा चुका है। लेकिन अल्मोड़ा जिले में वेतन आहरित नहीं किया गया है। इस संबंध में अतिथि शिक्षक कई बार सीईओ और बीईओ कार्यालयों का घेराव भी कर चुके हैं। उन्होंने जल्द वेतन दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...