बरेली, दिसम्बर 3 -- बरेली। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते शिक्षकों पर लगाए गए अवकाश प्रतिबंध को हटाने की मांग शिक्षक नेताओं ने की है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बड़ी संख्या में शिक्षक इस कार्य में लगे हैं। देहात में 90% से अधिक और शहरी क्षेत्रों में 65% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, जिससे अब शिक्षकों को निजी व पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने में कठिनाई हो रही है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि लगाया गया अवकाश प्रतिबंध हटाया जाए, ताकि शिक्षक अपने आवश्यक कार्य निपटा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...