रांची, मई 20 -- रांची। जीईएल चर्च, कोकर पास्तेरेत की ओर से अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला मंगलवार को शुरू हुई। इसमें खेलकूद व मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्मय से बच्चों को बाइबल के गुण व सच्चाईयों से अवगत कराया गया। आयोजन जीईएल चर्च महिला समिति की माताओं के द्वारा किया गया। पाठशाला के दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। मौके पर कोकर के युवा अध्यक्ष अंकित टोप्पो, संडे स्कूल कमेटी के अध्यक्ष अंकित हर्ष, समीर, सुरभी, तमन्ना सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...