हजारीबाग, नवम्बर 9 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । कटकमदाग प्रखंड के बन्हा स्थित अल हुदा पब्लिक हाई स्कूल में रविवार को अल्लामा इकबाल दिवस और उर्दू दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर ज्ञान, साहित्य और रचनात्मकता से भरपूर विभिन्न गतिविधियों से गुलज़ार रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कविताओं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और अल्लामा इक़बाल के जीवन, विचारों व योगदान पर आधारित चार्ट व प्रोजेक्ट प्रदर्शनी से हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य इज़हार-उल-हक़ ने अल्लामा इकबाल की साहित्यिक विरासत और उनके विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रेहान ने किया। मौके पर नसीम फलाही आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...