कटिहार, फरवरी 24 -- कटिहार। मौसम के बदलते तेवर के बीच कटिहार एवं आसपास के इलाके में रविवार की अहले सुबह हुई बारिश के कारण ठंड का एहसास हुआ। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहने के कारण मौसम में बदलाव की संभावना बनने लगी थी। सुबह में हुई बारिश के बाद खिली हुई धूप से लोग रूबरू हुए। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को दिन के तापमान में मामूली कमी के साथ रात का तापमान 14 डिग्री पर आने की संभावना है। इतना ही नहीं हवा के रुख में भी सोमवार से परिवर्तन के आसार जताए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस दौरान आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पुरवा हवा के बदले पछुआ हवा चलने की संभावना है। रविवार को बारिश के बावजूद आसमान में 40 फ़ीसदी बादल छाया रहा। कृ...