नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- जांच एजेंसियों की जांच का दायरा लगातार अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बढ़ता जा रहा है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने गुरुवार को पुलवामा निवासी एक कर्मचारी को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का संदेह है कि यह आरोपी डॉक्टर मुज्जमिल और उमर के संपर्क में रहता था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा आरोपियों के कमरों से मिली डायरी से भी कुछ कोड वर्ड मिले हैं। वहीं इनमें करीब 25 लोगों के नाम लिखे हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर उमर की कार से विस्फोटक सामग्री की ढुलाई की भी बात सामने आ रही है। फोरेंसिक जांच से ऐसा अंदेशा हो रहा है। हालांकि, पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ बयान जारी नहीं किया गया है। ---- पुलवामा...