धनबाद, मार्च 9 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। ‌अल-इकरा बीएड कॉलेज में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर रैली भी निकाली। प्राचार्य डॉ. शमीम अहमद ने प्रशिक्षकों को महिला सशक्तिकरण से संबंधित बहुत सारी बातें बताईं। सचिव डॉ. सैफुल्लाह खालिद ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में शिक्षा की अहम भूमिका है। मंच संचालन बीएड की प्रशिक्षण अनीशा परवीन ने किया।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शमीम अहमद, डॉ. सैफुल्लाह खालिद, प्रो. अशरफ अली, हसनैन अख्तर, डॉ. अनवर फातिमा, अब्दुल्ला, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ममता कुमारी, रियाज हुसैन, खुर्शीद आलम, नुसरत परवीन, नादरा रहमान आदि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...