शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- अल्हागंज। हिमाचल के बद्दी शहर में शराब कैंटीन का संचालन कर रहे अल्हागंज के मोहल्ला शिवपुरी निवासी 30 वर्षीय सोनू की हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि अपनी केंटीन से लौटते समय रात्रि के दौरान बारहसिंघा से बाइक की भिड़ंत में सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन गम्भीर घायल सोनू को परिजन इलाज़ के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह घायल सोनू की मौत हो गई। मृतक के पिता सर्वेश ने बताया कि परिवार के साथ हिमाचल में ही अपना काम करते है। सोनू बाइक से अपने एक साथी के साथ कैंटीन से घर बापस आ रहा था, तभी अचानक से जानवर से बाइक की भिड़ंत हो गई। इलाज़ के दौरान सोनू की मौत हो गई। सोनू के एक तीन साल की पुत्री व एक छह साल का पुत्र है। सोनू के शव को परिजन अल्हागंज शव पहुचते ही परिजनों में कोह...