हरदोई, जनवरी 31 -- हरदोई। भारतीय ज्ञान परंपरा कार्यक्रम पर आधारित भारत बोध परीक्षा में जनपद के एकमात्र परीक्षा केंद्र डॉ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के सदस्य तथा परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी प्राचीन सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर का संरक्षण और पुनर्जीवन करना है। भारतीय ज्ञान प्रणाली में विज्ञान, कला, दर्शन, गणित, खगोलशास्त्र, चिकित्सा और व्याकरण जैसे अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत भारत...