आगरा, नवम्बर 16 -- सेवाभारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरावली मण्डल ने रविवार को अल्लीपुर बरबारा गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। जिला संरक्षक डा. पंकज वार्ष्णेय के निर्देशन में पप्पू शाक्य और राहुल सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने घाट पर साफ सफाई की। गंगा घाट पर कूडे करकट को जगह-जगह एकत्रित किया। मूर्तियों और फोटो को घाट से हटा करके उन्हें ससम्मान दूर ले जाकर नष्ट किया। इस मौके पर पप्पू शाक्य ने स्नानार्थियों से पॉलिथीन या अन्य प्रकार के कचरे को गंगा घाट पर न फेंकने की अपील की। इस दौरान राहुल सिंह, प्रशांत कुमार, राहुल गुरहार, अर्जुन सिंह, विपिन राघव, रिंकू, रिंकू शाक्य, सत्यम, प्रदीप मधुवन, अनुभव गुरहार, योगेश्वर गुरहार, पुष्पेंद्र गुरहार, मोहर सिंह शाक्य, संजू ठाकुर, विपिन ठाकुर, अखंड प्रताप सिंह, इन्द्रपाल माथुर, युवरा...