बागपत, मार्च 8 -- हरी मस्जिद के इमाम मौलाना आरिफ-उल-हक ने फरमाया कि रमजान का पाक महीना अल्लाह की इबादत करने का महीना है। रमजान के पहले जुम्मे को मस्जिदों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच अकीदतमंदों द्वारा नमाज अदा की गई। पाक रमजान के पहले जुम्मे नगर की फूंस वाली मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, तकिये वाली मस्जिद, छत्ते वाली मस्जिद, थाने वाली मस्जिद समेत अन्य सभी मस्जिदों में अकीदतमंदों द्वारा नमाज अदा की गई। फूंस वाली मस्जिद के पास पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नमाज के दौरान एक तरह के रास्ते को रोक दिया गया था ताकि नमाजियों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। फूंस वाली मस्जिद में मुफ़्ती खालिद ने अकीदतमंदों को नमाज अदा कराई। मुफ़्ती खालिद ने रमजान शरीफ के पहले रोजे पर नमाज अदा कराने के दौरान फूंस वाली मस्जिद में तकरीर भी की...