प्रयागराज, जुलाई 8 -- बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी की प्रबंध समिति की मंगलवार को बैठक कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी रामलीला की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए कई उप समितियों का गठन किया गया। नीति नियामक समिति के संयोजक राम नरेश त्रिपाठी पिंडीवासा और सह संयोजक परशुराम त्रिपाठी व संजीव बाजपेयी को और गणेश पूजन के संयोजक सुधीर द्विवेदी बनाए गए हैं। साथ ही तय हुआ कि रामलीला मंचन के लिए 13 जुलाई को पात्रों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...