प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। शहर के अल्लापुर में शनिवार की देर शाम एक बिजली मिस्त्री की करंट से मौत हो गई। जार्जटाउन पुलिस के अनुसार, किदवईनगर का 46 वर्षीय गुलाबचंद्र पड़ोस में बिजली की मरम्मत करने गया था। अचानक करंट की जद में आने से बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलाबचंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। यदि तहरीर मिलेगी, तो मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...