अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- अल्मोड़ा। नगर निगम की ओर से बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी है। इसके तहत टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ा। पकड़े गए बंदरों को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। इधर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने पकड़े गए बंदरों को जिले से बाहर छोड़ने की मांग की है। कहना है कि बंदरों को पकड़कर आसपास ही छोड़ दिया जाता है। इससे बाद में बंदर फिर नगर में पहुंच जाते हैं। उन्होंने बाहर से यहां छोड़े जा रहे बंदरों पर भी रोक लगाने की मांग की है। कोसी नदी में छह करोड़ रुपये से बनेगा पुल अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सैनार-चान सड़क में कोसी नदी पर पुल के निर्माण को टैंडर जारी हो गए हैं। पुल की मांग के लिए लोगों की ओर से आंदोलन भी किया गया था। अब छह करोड़ की लागत से नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टैंडर भी जारी कर दिए गए हैं।...