अल्मोड़ा, मई 5 -- अल्मोड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से स्टेडियम में शुरू हो गई है। पहले दिन प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए। अल्मोड़ा वॉरियर और अल्मोड़ा चैंपियन ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अपने-अपने मैच जीते। सोमवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अल्मोड़ा प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर और वेदांत टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत टीम ने 136 रन बनाए। जवाब में उतरी अल्मोड़ा वॉरियर की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और तीन विकेट से जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मैच वहीं अल्मोड़ा चैंपियन और जिला पंचायत के बीच खेला गया। जिला पंचायत ने निर्धारित 20 ओवर में 63 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा चैंपियन ने दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से ज...