अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में बीती रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश जारी रही। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है। शुक्रवार को भी सुबह से आसमान बादलों से घिरा रहा। रिमझिम बारिश के चलते लोगों को घरों में ही रुकना पड़ा। वहीं कामकाजी लोगों को बारिश के बीच ही आवाजाही करनी पड़ी। हालांकि दस बजे बाद मौसम ने राहत दी। इससे बाजार में भी लोगों की चहल-पहल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...