अल्मोड़ा, मई 3 -- इन दिनों नगर सहित आसपास के हिस्सों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार को भी मौसम ने करवट बदली। मुख्यालय में बूंदाबांदी हुई तो दन्या तो दन्या में ओले गिरे। नगर में सुबह हल्के बादलों के बीच धूप निकली। पूर्वाह्न 11 बजे एकाएक झमाझम बारिश हो गई। करीब दस मिनट हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया। बारिश थमते ही एक बार फिर धूप निकल आई। इससे मौसम सुहावना हो गया। शाम होते होते एक बार फिर बादलों का जमावडा लग गया। बूंदबांदी शुरू होने से लोगों को घरों को निकलना पड़ा। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, दन्या में हुई ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आ गई। लंबे समय से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। किसानों ने बारिश को साग-सब्जी, फलों और फसलों के लिए लाभदायक बताया। बारिश होने से सूखने की कगार पर पहुंचे धारे-नौलों को भी नई जा...