अल्मोड़ा, अगस्त 31 -- अल्मोड़ा। नगर में नंदा देवी महोत्सव की धूम मची हुई है। रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ लोग मेले में सजी दुकानों से खरीददारी भी कर रहे हैं। कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का निर्माण भी कर लिया गया है। वहीं, शनिवार रात मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। लोगों ने कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। काफी संख्या में लोग कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचे। आज भी मेले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...