अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। इस कारण मंगलवार को दो राज्य राजमार्ग समेत छह सड़कों पर आवाजाही बाधित रही। मंगलवार सुबह नगर व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन में भी आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के बीच रुक-रुक कर धूप भी खिली। वहीं, दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मरचूला-सराईखेत सड़क पर मलबा आ गया। इस कारण यातायात ठप हो गया। वहीं, पुल टूटने से बंद हुए खैरना-रानीखेत हाईवे पर मंगलवार को भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। इसके अलावा चार ग्रामीण सड़कों पर भी मंगलवार को मलबा और बोल्डर आ गए। आपदा कंट्रोल के मुताबिक, सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में अल्मोड़ा में 13.3 मिमी, रानीखेत में 22 मिमी, चौखुटिया में 52 मिमी,...