अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से ही झमाझम बारिश होने लग गई थी। रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। लगातार बारिश के कारण लोगों को दिक्कतें बढ़ गई हैं। बारिश से क्वारब सड़क की स्थिति और बदहाल हो गई है। खतरों के बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। आपदा कंट्रोल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 15.7 मिमी, रानीखेत में सात मिमी और चौखुटिया में दो मिमी बारिश दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...