अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही गर्मी और उमस से आखिरकार लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं, गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश ने तापमान को नियंत्रित कर दिया। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बारिश की उम्मीदों के बीच करीब साढ़े दस बजे बूंदबांदी शुरू हुई। कुछ ही देर में तेज बौछारें शुरू हो गईं। इससे बिना तैयारी के घरों से निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश से बचने के लिए लोगों ने दुकानों में शरण लेनी पड़ी। वहीं, कई लोग बारिश का आनंद लेते भी दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...