अल्मोड़ा, जून 28 -- नगर के जीजीआईसी सभागार में प्रेमार्थ कथक कला केंद्र की ओर से गुरु नमन कार्यक्रम हुआ। कलाकारों ने अष्टपदी, कृष्ण ठुमरी, विष्णु स्तुति की प्रस्तुति दी। युगल नृत्य में पंकज रावत और रिद्धिमा बिष्ट ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में चंचल तिवारी, राजन नयाल, सुनील कुमार को सम्मानित किया गया। यहां विधायक मनोज तिवारी, केंद्र की निर्देशक नीमा प्रेम आर्या, महेश चंद्रा, प्रेमा आर्या, धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, मुकल तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...