अल्मोड़ा, फरवरी 16 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने राहत दी है। रविवार सुबह से ही चटक धूप खिली रही, जबकि घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे। साथ ही बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आ गई थी। लेकिन रविवार को लोगों को मौसम का साथ मिला। इससे तापमान में भी सुधार हुआ। नगर का न्यूनतम तापमान पांच तो अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...