अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- जिले के वन आरक्षी पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे। अब न्यायालय के आदेश और शासन के वार्ता के बाद वन आरक्षियों ने अपना कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया है। वन बीट अधिकारी संघ के महामंत्री खजान सिंह मेहता ने बताया कि वन आरक्षी शनिवार से कार्य पर वापस लौट गए हैं। वन आरक्षियों के काम पर वापस लौटने से वन विभाग को काफी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...