अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- अल्मोड़ा। नगर की सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते बार-बार जाम की समस्या पैदा हो रही है। इससे यात्रियों, पर्यटकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने से बाजार में चहल पहल बनी रही। इससे माल रोड के अलावा धारानौला में जाम की समस्या बनी रही। पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में पसीना बहाना पड़ा। वहीं, लोगों ने भी दिक्कतें झेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...