अल्मोड़ा, मई 5 -- एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में एसओजी और साइबर की टीम ने गुम हुए 51 मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से बरामद किए। बरामद मोबाइल की कीमत 12 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। सोमवार को मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, एसआई मुदित वर्मा, इंद्र कुमार, बलवंत प्रसाद, चम्पा दानू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...