चम्पावत, सितम्बर 10 -- लोहाघाट, संवाददाता। दो दिनी अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। अल्मोड़ा ने कबड्डी प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में अल्मोड़ा ने मेजबान लोहाघाट को हराया। प्रतियोगिता में आठ टीम ने हिस्सा लिया। लोहाघाट पीजी कॉलेज में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। फाइनल मुकाबल अल्मोड़ा और लोहाघाट के बीच हुआ। जिसमें अल्मोड़ा ने लोहाघाट 36-9 से हराया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। निर्णायक राजेंद्र नेगी, मनमोहन बसेड़ा, गणेश धपोला और प्रदीप जोशी रहे। आयोजन में प्राचार्य संगीता गुप्ता, विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. कमलेश सक्टा, डॉ. रवि सनवाल,डॉ. उपेंद्र सिंह चौहान, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. रेखा जोश...