अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की छात्रा उपाध्यक्ष निकिता रौतेला ने डीएम अंशुल सिंह से मुलाकात की और स्वयं की बनाई कुमाऊं की छोलिया नृत्य ऐपण भेंट की। इस दौरान एसएसजे परिसर की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराते हुए निराकर की अपील की। यहा रश्मि पिलख्वाल, गरिमा पिलख्वाल, भावना, दिव्या, किरन, निशा, विजय पंत, मोहित, आयुश रौतेला, सागर, भावेश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...