अल्मोड़ा, मार्च 9 -- तल्ला ओढ़खोला निवासी अदिति का चयन जीबी पंत विवि पंतनगर से कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में फ्रांसीसी भारतीय आदान-प्रदान विकास प्रोग्राम के तहत फ्रांस के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादा गंगा राम, दादी चंपा देवी, माता अनीता, पिता विनोद कुमार, ताऊ पंकज कुमार, ताई ललिता, चाचा जगदीश प्रसाद, चाची अंजलि प्रसाद, शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...