नोएडा, जुलाई 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को हरा- भरा बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पौधरोपण अभियान जारी है। इसके तहत उद्यान विभाग की तरफ से शुक्रवार को सेक्टर अल्फा-टू के सुभाष पार्क में पौधरोपण किया गया। नीम, अमलतास, जामुन, सेमल आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए। उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन ने बताया कि पौधरोपण अभियान में सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए, एनजीओ आदि का सहयोग लिया जा रहा है। पौधरोपण के लिए उन सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है,जहां पर पौधे लगाना जरूरी है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निर्देशक बुद्ध विलास, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी, महासचिव नानक पाल, दीपक नागर, हरिप्रसाद, अर्चना मिश्र, मंजू सिरोही, अनीता गौतम, शशि कौशिक, नितेश कौशिक, राकेश चतुर्वेदी, विनोद कुमार, ...