श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को गिलौला में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने की। बैठक में आठ दिसंबर को लखनऊ में हुई प्रदेश संघ के एजेंडा पर चर्चा कर उसमें लिए गए निर्णय की सभी को जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने कहा कि आठ दिसंबर की बैठक के बाद विभाग से शिक्षामित्रों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ है। इसका हम हृदय से स्वागत करते हैं। स्थानांतरण प्रक्रिया से उन साथियों को थोड़ा राहत मिलेगा जो काफी दूर तैनात हैं। सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा शिक्षामित्र के मानदेय वृद्धि है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि शीघ्र निर्णय लेकर लाखों परिवारों को राहत प्रदान करें। शिक्षामित्र रोज समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर मानदेय वृद्धि की खबर की प्रतीक...