औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- हसपुरा प्रखंड के अल्पा गांव में शनिवार को देवेंद्र कुमार की 38 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पौथू थाना की पुलिस ने पचरुखिया स्थित एक निजी अस्पताल से महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में महिला के मायके अरवल जिले के शेखपुरा गांव के मृतक का भाई प्रेम कुमार ने ससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका यह भी आरोप है कि मृतका के पति ने दूसरी शादी कर ली है और पहली पत्नी की हत्या कर दी। इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से महिला बीमार थी। दवा भी दी जा रही थी। तबियत अधिक बिगड़ने पर इलाज के लिए पचरूखिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वे बच नहीं सकीं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...