समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- उजियारपुर। प्रखंड की लोहागीर पंचायत के मुस्लिम टोला में सोमवार को राजद अकलियत प्रकोष्ठ की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला महासचिव परवेज आलम व संचालन जिला प्रधान महासचिव मो असरफ अली ने किया। बैठक में वक्फ बिल से संबंधित मुद्दों पर विस्तार रुप से चर्चा की गई। वहीं प्रखंड के तमाम कब्रिस्तान की घेराबंदी सुनिश्चित करने, लोहागीर पंचायत के वार्ड एक स्थित सरकारी भूमि पर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण करने, वार्ड तीन में कब्रिस्तान की घेराबंदी सुनिश्चित करने की मांग स्थानीय विधायक से की गयी। मौके पर मुख्तार आलम,मो अंजार,मो जाहिद हुसैन,मो फिरोज,मो जहांगीर,मो आरिफ, चांद,मो सुभान,मो मुमताज,मो अख्तर,मो हसन,मो तस्लीम,मो सिराजुद्दीन,मो रहमत हुसैन,मो साकिर हुसैन,मो मोस्तकीम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...