लखीसराय, नवम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, टर्म लोन योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 24 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक समाहरणालय परिसर स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, लखीसराय में आयोजित किया जाएगा।जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं के तहत जिले के अल्पसंख्यक लाभार्थियों को विभिन्न स्वरोजगार एवं शिक्षा संबंधी उद्देश्यों के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया था। अब समय पर ऋण की राशि वापस करने एवं वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया जा रहा है। इसमें संबंधित सभी ऋणधारकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे निर्धारित अवधि के भीतर कार्यालय में ...