भागलपुर, जून 23 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मौलाना उमर नूरानी का रविवार को भागलपुर आगमन हुआ। उनके आगमन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भागलपुर की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। मौलाना उमर नूरानी ने अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समरसता को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और उनकी बेहतरी के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेराज उद्दीन, सिकंदर अंसारी, असद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...