प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, दुराचार और आगजनी की घटनाओं के विरोध में बुधवार को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक अशफाक उल्ला खान ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार मानवता के खिलाफ है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम व सिख समाज के लोग मौजूद रहे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम में सरदार पतविंदर सिंह, मोहम्मद इमरान, वसीम मंसूरी, मोहम्मद अकरम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...