कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा व मानवाधिकार उल्लंघनों और बांग्लादेश सरकार की चुप्पी के विरोध में महानगर कांग्रेस ने अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के चित्र जलाए। कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि वहां अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को इस गंभीर मुद्दे का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मुख्य रूप से अध्यक्ष पवन गुप्ता,उमा शंकर तिवारी,चंद्रमणि मिश्रा,अमिताभ दत्त मिश्रा,राम शंकर राय,मुकेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...