प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से गुरुवार को 'रचना-पाठ सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कथाकार अल्पना मिश्रा ने अपने चर्चित उपन्यास 'अक्षि मंच पर सौ सौ बिंब पर आत्मवक्तव्य प्रस्तुत किया। डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि अल्पना मिश्र हर उपन्यास में नई कथावस्तु और शिल्पगत प्रयोग करती हैं। डॉ. दीना नाथ मौर्य ने कहा कि अल्पना मिश्र का यह उपन्यास इधर के दिनों में चर्चित उपन्यासों में प्रमुख रहा है। इस अवसर पर प्रो. सुनील विक्रम सिंह, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. शिवांक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...