बलरामपुर, फरवरी 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के बैरागी कॉलोनी में संचालित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया। इसमें मिस्टर फेयरवेल अल्तमस एवं मिस फेयरवेल शालिनी को चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ ओपी मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक राज कुमार जायसवाल ने किया। विक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विदाई कार्यक्रम एक भावुक पल होता है, लेकिन खट्टी मीठी यादें इस पल में जुड़ी होती हैं। प्रबंधक ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्...