सहारनपुर, जून 4 -- नानौता स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में फर्जी तरीके से चलाने का आरोप लगाते हुए एक अस्पताल सहित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से नगर के झोलाछाप चिकित्सकों तथा फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते उनके शटर धड़ाधड़ गिरते चले गए। टीम के वापस लौटने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। मंगलवार को एसीएमओ डॉक्टर कपिलदेव के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने टीम सहित नगर के गंगोह रोड स्थित मंधोरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि अस्पताल के बोर्ड पर अंकित चिकित्सकों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। बताया कि एक महिला हॉस्पिटल में दवाइयां रखकर बैठी थी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ खिलवाड़ कर...