अलीगढ़, फरवरी 18 -- - मलखान सिंह जिला अस्पताल में बंद मिला सेंटर - रेडियोलॉजिस्ट का सुबह से इंतजार करते रहे मरीज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीज निराश हो गए। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला लगा था, जो शाम तक नहीं खुला। सीएमएस बैठक में व्यस्त थे और उनके सहयोगी अवकाश पर थे। दिनभर परेशान रहे मरीज लौट गए। जिला अस्पताल में बर्न वार्ड के निकट अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है। रेडियोलॉजिस्ट होने के नाते सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा खुद अल्ट्रासाउंड करते हैं। कुछ माह पहले उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज से एक सहयोगी मिल गया है। मंगलवार सेंटर पर दोनों में से कोई नहीं था। दोपहर तक मरीजों का यहां आने का क्रम बना रहा। सेंटर पर ताला देख वे लौट जाते। मरीजों को बताया जाता कि डॉक्टर छुट्टी पर हैं, आज अल्ट्रासाउं...