प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 6 -- साथी चिकित्सक की स्कूटी पर बैठकर घर जा रहे अल्ट्रासाउंड संचालक पर जीआईसी के सामने गली में किए गए जानलेवा हमले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को जेल भेज चुकी है। मेडिकल कॉलेज के सामने राजा प्रताप बहादुर पार्क में अल्ट्रासाउंड चलाने वाले पल्टन बाजार निवासी डॉ. शिवमूर्तिलाल मौर्य शनिवार शाम डॉ. सचिन की स्कूटी पर बैठकर घर जा रहे थे। जीजीआईसी के सामने गली में रॉड लेकर मौजूद 4-5 लोगों ने उन्हें रोककर उन पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी से चिन्हित कर एक आरोपी वेगम वार्ड निवासी कफील अहमद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर मामले में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाया और एक आरोपी को जेल भेज दिया। उससे पूछताछ के बाद चिन्हित दो अन्य आरोपियों बेगमवार्ड बकरा मंडी के अलसहाब...