लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पेट दर्द से पीड़ित कल्याणपुर निवासी प्रमोद मिश्र (42) ने डॉक्टर की सलाह पर पेट का अल्ट्रासाउंड कराया। जांच रिपोर्ट में गॉल ब्लेडर को गायब दिखाया। रिपोर्ट में लिखा है के ऑपरेशन से गॉल ब्लेडर को निकाला जा चुका है। जबकि मरीज का आरोप है कि गॉल ब्लेडर को लेकर कभी कोई भी ऑपरेशन ही नहीं हुआ। पीड़ित ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए है। कल्याणपुर निवासी प्रमोद मिश्रा का कहना है कि पेट दर्द के बाद रविवार को उन्होंने अलीगंज स्थित निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में यह बताया गया कि ऑपेरशन के बाद उनका गॉल ब्लैडर निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच माह पहले किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराया था, जिसमें ...