अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को दो दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कई मरीज जांच न हो पाने के कारण मायूस लौट गए। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 30 से 35 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड हो पा रहा है, जबकि संख्या उससे कहीं अधिक है। जिला अस्पताल शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों में कुछ ने बताया कि उन्हें तेज दर्द, गर्भावस्था या अन्य गंभीर समस्या के चलते तत्काल जांच की जरूरत थी, लेकिन तिथि आगे बढ़ने से इलाज में देरी हो रही है। इधर, अस्पताल में मशीन और स्टाफ की सीमित क्षमता के कारण रोजाना केवल तय संख्या में ही जांच संभव है। जो मरीज समय से पहले टोकन नहीं ले पाते, उनका नंबर दो दिन बाद का दिया जा रहा है। इस कारण मरीजों को कई बार दूर-दराज से बार-बार अस्पताल क...