मधुबनी, फरवरी 14 -- जयनगर, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल मे पिछले 5 साल से अल्ट्रासाउंड की जांच न होने के कारण मरीज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुविधा देने को लेकर नई-नई तरह की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन 100 बेड वाले इस अस्पताल मे विभागीय लापरवाही की वजह से लंबे समय से चालू अल्ट्रासाउंड की सुविधा को बंद कर दिया गया। इसके कारण मरीजों को निजी क्लीनिक में अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा मरीज एवं गर्भवती महिलाओं का सही ढंग से इलाज अल्ट्रासाउंड की कमी के कारण नहीं हो पाता है। अस्पताल आने वाली गरीब गर्भवती महिला मरीजों की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है। सरकार करोड़ों रुपये स्वास्थ्य मद में खर्च करने के बावजूद भी गरीब मरीजों को स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए पैसे बहाना पड़ रहा है...