नोएडा, फरवरी 20 -- नोएडा। जिला अस्पताल में गुरुवार को महिला ने अल्ट्रासाउंड के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया। अल्ट्रासाउंड न होने पर महिला ने हंगामा कर दिया। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। गाजियाबाद से इलाज के लिए आई महिला ने आरोप लगाया कि वह दो दिन से अस्पताल में आ रही है। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने का परामर्श दिया, लेकिन इसके लिए अस्पताल में रुपये मांगे जा रहे थे। नहीं देने पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल से करूंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस कर्मचारी ने महिला से जांच के नाम पर रुपये मांगे। जिला अस्पताल में पहले भी इलाज और जांच के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...