नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिला रजिस्ट्रेशन और अल्ट्रासाउंड समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की रिपोर्ट मांगी गई। सीएमओ ने जिले में संचालित अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी दी। निरीक्षणों की स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने नियमों का पालन करने और अनियमितता मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...