अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराए बिना ही कई मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। अस्पताल परिसर स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरे दिन बंद रहा, जिससे दूर-दराज से जांच कराने पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मरीजों ने बताया कि जैसे ही वे सेंटर पर पहुंचे तो गेट पर एक कागज चस्पा मिला, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट को अवकाश पर बताया गया था। अचानक अवकाश के कारण न तो किसी वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी गई और न ही मरीजों के लिए कोई सहायता डेस्क मौजूद थी। लंबी कतार में खड़े लोगों में नाराजगी साफ दिखी। कई मरीजों ने कहा कि दूसरे डॉक्टरों ने तत्काल अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी थी, लेकिन जांच न हो पाने से उनका इलाज भी रुका हुआ है। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया डॉक्टर के अवकाश के चलते जां...