देवरिया, जून 28 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सलेमपुर में छापेमारी कर एक अल्ट्रासाउंड और एक पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। दोनों सेंटर बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहे थे। डिप्टी सीएमओ डॉ. आर पी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को सलेमपुर कस्बे के राजपूत कटरा में संचालित जन सेवा अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंची। यहां पर मिले संचालक से पंजीकरण के कागजात मांगे। इस पर संचालक हीला-हवाली करने लगा। जांच में पता लगा कि करीब आठ महीने पहले अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण समाप्त हो गया है। संचालक ने दोबारा आवेदन भी नहीं किया है। इस पर जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। नोटिस देकर पंजीकरण के कागजात प्रस्तुत करने को कहा। उसके बाद टीम सोहनाग मोड़ पर संचालित मालती हेल्थ केयर सेंटर पहुंची। यहां कुछ ...