नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल एफ77 एमएसीएच 2 रेकॉन और एफ77 सुपरस्ट्रीट रेकॉन को ब्रिटेन के बाजार में मंगलवार को पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह रणनीतिक विस्तार मोटोमोंडो के साथ साझेदारी में किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र में अल्ट्रावॉयलेट की विशेष वितरण साझेदार है। अल्ट्रावॉयलेट ने कहा, इस साल की शुरुआत में, हमने यूरोप भर में एफ77 को पेश करने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...